मेरी और निहार मेरे नन्दकुमार

मेरी और निहार मेरे नन्दकुमार

मैने सुना है तूने ध्रुव जी को तारा,
अब मुझको भी तार मेरे नन्दकुमार,

सावरी सूरत मेरे मन भाई ,
तो पे जाऊं बलिहार मेरे नन्दकुमार ,

वृन्दावन का वास मुझे दो ,
मेरी विनती बारम्बार मेरे नन्दकुमार,

श्री कृष्ण भक्त विशाल की विनती सुन लो
मुझे दो दर्शन इक बार मेरे नन्दकुमार

निक मेरी और निहार मेरे नन्दकुमार
श्रेणी
download bhajan lyrics (1054 downloads)