रे चालो गोगा जी के द्वार

आया आया बाधो आया गोगा पीर ने बुलाया,
रे करलो एक घड़ी त्यार ले चालो गोगा जी के द्वार,

जहावीर की शान है न्यारी सारी दुनिया देखन जा रही,
हे पदम् नाग अवतारी नीले घोड़े की सवारी,
रे बाप्पू ना कर सोच विचार, रे चालो गोगा जी के द्वार

गोगा मेंडी अजब नजारे भगतो के उड़े लागे लारे,
बाबा जी की आँख के तारे गोरख के चेला प्यारे ,
ये दुनिया करती जय जय कार,
रे चालो गोगा जी के द्वार

गोरख टीले पे भी जावा गोरख गंगा मैं अब न्हावा,
शिव शकंर के दर्शन पावा धुनें पे हम ज्योत जलवा,
रे कर मत भीम साइन अब विचार
रे चालो गोगा जी के द्वार

श्रेणी
download bhajan lyrics (906 downloads)