माँ मुझपर ये उपकार कर दे

माँ मुझपर ये उपकार कर दे,
अपनी भगति का माँ मुझे वर दे,

तेरी महिमा मिले भगये मेरे जगे,
तू चाहे तो भव पार हो जाए माँ,
माँ मुझपर ये उपकार कर दे,

तेरी भक्ति में इतनी शक्ति संकट पल में हर लेती है,
तेरे अनुकंपा मैया रानी भंडारे सब भर देती है,
भकत तेरा सब पाता है कोटक ऐसा कर देती है,
इतना माँ तू उधार कर दे अपनी भक्ति का मुझे वर दे,
तेरी महिमा मिले भगये मेरे जगे,

नवरातो में माता रानी तेरी महिमा न्यारी है,
नो रूपों में हे जगदम्बे तू ही कल्याण कारी है,
तेरी वंदना हे जगजानी शुभ प्रद और हिट कारी है,
जीवन मेरा भव पार कर दे अपनी भक्ति का मुझे वर दे,
तेरी महिमा मिले भगये मेरे जगे,
download bhajan lyrics (939 downloads)