माँ चिंतपूर्णी नमो नमो

मेरी आन भी तू मेरी शान भी तू,
माँ चिंतपूर्णी नमो नमो,
मेरा सब कुछ बस तू ही तू,
माँ चिंतपूर्णी नमो नमो,

मेरी बक्शी हर गुतसाखि बक्शी हर गलती,
तेरी माफ़ी ने मेरी मैया जी तकदीर बदल ती,
मेरी हस्ती तू मेरी हरसरत तू,
माँ चिंतपूर्णी नमो नमो,

जो ख्याब सी मेरे मैया ओह रहे न अधूरे,
मेरे दिल वाले अरमान तू सारे कर दे पुरे,
एहसास भी तू विश्वाश भी तू,
माँ चिंतपूर्णी नमो नमो,

माँ मणि कहे कई लाल तू सीधे रस्ते पावे,
हथ फड़ के तू भसीन तो भजन लिखावे,
अल्फाज भी तू लफाज भी तू ,
माँ चिंतपूर्णी नमो नमो,

download bhajan lyrics (991 downloads)