जे पूत केह के बुला लेंगी तेरा की जाना है

जे पूत केह के बुला लेंगी तेरा की जाना है,
जे गोदी विच बिठा लेंगी तेरा की जाना है,
जे पूत केह के बुला लेंगी तेरा की जाना है,

लखा करोडा दी इक तुहियो माँ एह निमानिया दी मान दाती निथाविया दी था ए,
जे पूत नाल लडाले गी ता तेरा की घट जाना ए,
जे गोदी विच बिठा लेंगी तेरा की जाना है,
जे पूत केह के बुला लेंगी तेरा की जाना है,

जग दी हनेरियाँ तो जदो गबराये माँ,
भज ले लुकन माये तेरे पीछे आये हां,
जे सिर ते हठ फिरा देंगी ता तेरा की जाना है,
जे गोदी विच बिठा लेंगी तेरा की जाना है,
जे पूत केह के बुला लेंगी तेरा की जाना है,

जदो दी मैया तुसी बांह साडी छड़ी है,
दुखा ने भी साहनु माये अख बहुत कड़ी है,
जे फिर चरनी ला लेंगी तेरा की घट जाना है,
जे गोदी विच बिठा लेंगी तेरा की जाना है,
जे पूत केह के बुला लेंगी तेरा की जाना है,

आज आई तेथो मंगन आया झण्डेवालिये,
रोमी दी तू बांह फड़ ले जग दी रानिये,
जे ममता वाली छा देंगी तेरा की घट जाना ए,
जे गोदी विच बिठा लेंगी तेरा की जाना है,
जे पूत केह के बुला लेंगी तेरा की जाना है,
download bhajan lyrics (906 downloads)