मैहर धाम जो आये

मैहर धाम जो आये शारदा  दर आये ,
लाल चुनरियाँ लेके माता को चढ़ाये,
दर्शन पाके माँ भक्त खुश होता है,
तेरी दया से शारदा सब कुछ होता है,

भक्ति मैया की हमे रास है,
लगती मैया सदा पास है,
आके माँ दर तेरे सुख सारे पाने लगी,
दर पे माँ आके उधार होता है,
तेरी दया से शारदा सब कुछ होता है,

जैसे ही माँ तेरे दर को छुया मन में उजला वैसे हुआ,
मैं तो द्वारे पे शारदा तेरे आती रहु,
उसको हसाती माँ जो भक्त रोता है,
तेरी दया से शारदा सब कुछ होता है,
download bhajan lyrics (857 downloads)