घर घर सज रहे है दरबार

घर घर सज रहे है दरबार आ गए मैया के नवराते,
आ गए मैया के नवराते ॥॥
घर घर सज रहे है दरबार आ गए मैया के नवराते

जगमग मंदिर है सारे भक्तो की लगी है कतारे,
दर्शन को अइयो संसार आ गए मैया के नवराते,

कोई माँ को चुनरी चढ़ाये कोई भेटे गा के रिजाये,
झूमे नाचे सब नर नार,आ गए मैया के नवराते,

उमड़े भक्तो के टोले सब जय माता की बोले,
गूंजे एम्बर में जयकार आ गए मैया के नवराते,

धामा ने ज्योत जगाई सारी दुनिया हरषाई,
महिमा गए राम अवतार आ गए मैया के नवराते
download bhajan lyrics (902 downloads)