मैंने कौन से पुन्य कमाए

मैंने कौन से पुन्य कमाए,
मुझे किस की लगी दुआए ,
जो मुझ गरीब को बाबा तेरे खाटू तक ले आये ,
मैंने कौनसे पुन्य कमाए...........

ना तो था मैं इस लायक न सोचा था जीवन में,
इक दिन मुझको तुम बाबा ले लो गे अपनी शरण में,
इतना बड़ा और दयालु नहीं कोई तेरे सिवाए,
जो मुझ गरीब को बाबा तेरे खाटू तक ले आये ,
मैंने कौनसे पुन्य कमाए...........

दौलत पे नाज करू न ना शोरत पे इतराऊ,
मुझको मेरा श्याम मिलाये मेरी किस्मत को मैं सराऊ,
तेरा प्यार देख के बाबा मेरे नैना भर आये,
जो मुझ गरीब को बाबा तेरे खाटू तक ले आये ,
मैंने कौनसे पुन्य कमाए...........

मिल गया मुझे तू बाबा तेरा दरबार मिला है,
और क्या मांगू मुझको तो सोनू संसार मिला है,
भूले मुझे दुनिया सारी पर तू न मुझे भुलाये,
जो मुझ गरीब को बाबा तेरे खाटू तक ले आये ,
मैंने कौनसे पुन्य कमाए...........
श्रेणी
download bhajan lyrics (883 downloads)