तु तो कान्हा सावला है

तु तो कान्हा सावला है मैं तो गोरी गोरी,
मैं बरसाने की छोरी रे कान्हा बरसाने की छोरी,

मेरे बिना तू कुछ नही राधा जैसे कागज कोरा,
मैं गोकुल का सु छोरा राधे गोकुल का सु छोरा,

तू रूप मेरे ते मरता मैं हु बरसाने की रानी
सारी दुनिया जानती मैं कान्हा की दीवानी,
नैन नशीले कातिल तेरे जान निकाले मोरी,
मैं बरसाने की चोरी रे कान्हा बरसाने की छोरी,

बांसुरी की धुन पे मेरी गोपियाँ सब मरती है,
सारी दुनिया तेरे आगे राधे पानी भर्ती है,
सोनोटेक में भजन यो गया गगनदीप सु थारा,
मैं गोकुल का सु छोरा राधे गोकुल का सु छोरा,

श्रेणी
download bhajan lyrics (856 downloads)