ओ मेरा बाबा लखदातारी

ओ मेरा बाबा लखदातारी..
करे लीले की सवारी..
जय श्री श्याम रे... हो जय श्री श्याम रे...

तू तो तीन बाण का धारी...
तेरी महिमा जग से न्यारी...
जय श्री श्याम रे... हो जय श्री श्याम रे...

सबका रखवाला वो बाबा,
मेरा खाटू वाला जी, मेरा खाटू वाला...
हारे का बने सहारा श्याम रे...
हो जय श्री श्याम रे...

बिछड़े मिलाए बाबा...
दुखड़े मिटाए जी, दुखड़े मिटाए...
खाटू में बना के बैठा धाम रे...
हो जय श्री श्याम रे...

ओ मेरा बाबा लखदातारी..
करे लीले की सवारी..
जय श्री श्याम रे... हो जय श्री श्याम रे...

सर पे तेरे पीला बागा...
केसर चंदन सजे है माथा...
काजल नैन घलाए जी, काजल नैन घलाए...
मेरे बाबा.. जय हो...

सर पे तेरे ओ बाबा, मोरपंखियां साजे...
कानों में कुंडल साजे जी, कानों में कुंडल साजे...
लागे तेरा रूप सोणा श्याम रे...
हो जय श्री श्याम रे...

ओ मेरा बाबा लखदातारी..
करे लीले की सवारी..
जय श्री श्याम रे... हो जय श्री श्याम रे...

- रचनाकार
अमित अग्रवाल 'मीत'
मो. - 9340790112
download bhajan lyrics (756 downloads)