मुझे अपने रंग में रंग दे मेरे यार सँवारे,
दिल दीवाना है आप दिलदार सँवारे,
मुझसे ऐसे रंग में रंग दे उतरे न जन्म जन्म तक,
और नाम तुम्हरा कान्हा लिख दे तू सारे बदन पर,
मुझे अपना बना कर देखो इक बार सँवारे,
दिल दीवाना है आप दिलदार सँवारे,
भव सागर में मोहन तू माझी बन कर आ जाना,
भटकु जो इधर उधर तू मुरली मधुर बजाना,
मेरी जीवन नैया ले जा उस पार संवारे,
दिल दीवाना है आप दिलदार सँवारे,
तू प्रीत लगाना एसी निब जाए मरते दम तक,
और इसके इलावा तुमसे माँगा न कुछ भी अब तक,
वनवारी तुम भी जीना बेकार संवारे,
दिल दीवाना है आप दिलदार सँवारे,