कितनी प्यारी छवि तुम्हारी

कितनी प्यारी छवि तुम्हारी कितना प्यारा नाम,
इक तुहि मन मीत है मीरा तू ही है घनश्याम,

जिस ने जब भी तुम्हे पुकारा दौड़े आये तुम,
तेरी लीला अध्भुत मोहन गाते है हम जरूर,
राधा के संग रास रचाये गोकुल में है धूम,
धन्य हुआ ये भारत तुम से धन्य हुआ ब्रिज धाम,
इक तुहि मन मीत है मीरा तू ही है घनश्याम,

ना जाने तूने कितनो के सोये भाग जगाये,
सुबहे सवेरे लेकर प्रभु नाम तेरा हम जागे,
वृन्दावन में रास रचाये राधा के संग जो,
नाम प्रभु तेरा सुबहे पुकारे और पुकारे शाम,
इक तुहि मन मीत है मीरा तू ही है घनश्याम,

राधे राधे प्रेम से तुझको याद करे जो कोई,
कान्हा को भजे भुवन में पावे पल में सोइ,
काटे पुण्य की फसले होर जो भक्ति बीज है वोई,
सोते जगते भले कर्म संग गाये कृष्ण मुरार,
इक तुहि मन मीत है मीरा तू ही है घनश्याम,
श्रेणी
download bhajan lyrics (851 downloads)