आओ श्यामा दर्श दिखा दो

आओ श्यामा दर्श दिखा जाओ,
मैं तेरे दर पे खड़ी रे श्यामा…

आओ श्यामा पनघट पे आओ....-2
आकर गागर उठवा जा रे श्यामा, मैं तेरे दर पे………

आओ श्यामा यमुना तट पर...-2
आके रास रचा जा रे, मैं तेरे दर पे……..

आओ श्यामा ग्वालों के संग....-2
माखन खूब लुटा रे मोहन, मैं तेरे दर पे………

आओ श्यामा मंदिर में आ जा.....-2
आके दर्श दिखा जा रे मोहन, मैं तेरे दर पे…….
श्रेणी
download bhajan lyrics (501 downloads)