जय हो जय बाला जी

जय हो जय हो जय हो बाला जी जय हो
जय हो जय हो जय हो बाला जी जय हो

बोलो भक्तो राम राम चलो बाला जी धाम
बोलो भक्तो राम राम चलो बाला जी धाम

यही दुखो का निदान पुरे होंगे सबके काम
यही दुखो का निदान पुरे होंगे सबके काम

बोलो भक्तो राम राम चलो बाला जी धाम
बोलो भक्तो राम राम चलो बाला जी धाम

यही दुखो का निदान पुरे होंगे सबके काम
यही दुखो का निदान पुरे होंगे सबके काम

जय हो जय हो जय हो बाला जी जय हो
जय हो जय हो जय हो बाला जी जय हो

बड़े भूत प्रेतो के सरदार है इन्हें द्वारे रप्तार है
बड़े भूत प्रेतो के सरदार है इन्हें द्वारे रप्तार है

पाए रोगी आराम चलो बाला जी धाम
पाए रोगी आराम चलो बाला जी धाम

यही दुखो का निदान पुरे होंगे सबके काम
यही दुखो का निदान पुरे होंगे सबके काम

जय हो जय हो जय हो बाला जी जय हो
जय हो जय हो जय हो बाला जी जय हो

हुकुम तेरा बाला जी टलता नही वचन तेरा बाला बदलता नहीं
हुकुम तेरा बाला जी टलता नही वचन तेरा बाला बदलता नहीं

तीनो लोको मैं नाम चलो बाला जी धाम
तीनो लोको मैं नाम चलो बाला जी धाम

यही दुखो का निदान पुरे होंगे सबके काम
यही दुखो का निदान पुरे होंगे सबके काम

जय हो जय हो जय हो बाला जी जय हो
जय हो जय हो जय हो बाला जी जय हो

है बाला जी मंदिर की सुबह बड़ी
द्वारे मैं दरसन को दुनिया खड़ी

सिद्ध तेरा प्रभु धाम चलो बाला जी धाम
सिद्ध तेरा प्रभु धाम चलो बाला जी धाम

यही दुखो का निदान पुरे होंगे सबके काम
यही दुखो का निदान पुरे होंगे सबके काम

जय हो जय हो जय हो बाला जी जय हो
जय हो जय हो जय हो बाला जी जय हो

यह तीन देवो का दरबार है नहीं कोई जादू चमत्कार है
यह तीन देवो का दरबार है नहीं कोई जादू चमत्कार है

ना लगे पैसे दाम चलो बाला जी धाम
ना लगे पैसे दाम चलो बाला जी धाम

यही दुखो का निदान पुरे होंगे सबके काम
यही दुखो का निदान पुरे होंगे सबके काम

जय हो जय हो जय हो बाला जी जय हो
जय हो जय हो जय हो बाला जी जय हो

गए मेहदी पुर जो भी इन्सन है मिले सबको बाला का वरदान है
गए मेहदी पुर जो भी इन्सन है मिले सबको बाला का वरदान है

भला करे सकहु धाम जपो बाला का नाम

यही दुखो का निदान पुरे होंगे सबके काम
यही दुखो का निदान पुरे होंगे सबके काम

बोलो भक्तो राम राम चलो बाला जी धाम
बोलो भक्तो राम राम चलो बाला जी धाम

यही दुखो का निदान पुरे होंगे सबके काम
यही दुखो का निदान पुरे होंगे सबके काम

यही दुखो का निदान पुरे होंगे सबके काम
यही दुखो का निदान पुरे होंगे सबके काम

यही दुखो का निदान पुरे होंगे सबके काम
यही दुखो का निदान पुरे होंगे सबके काम

download bhajan lyrics (914 downloads)