बंद किस्मत के तालो को ये खोलने वाला है

बंद किस्मत के तालो को ये खोलने वाला है
ये मरघट वाले बाबा का दरबार निराला है,
बंद किस्मत के तालो को ये खोलने वाला है

मरघट वाले बाबा की तो दुनिया में पहचान है,
सारे कहते इस के दर पे ही बनते सब काम है,
केसरी नंदन अंजनी माँ का प्यारा लाला है,
ये मरघट वाले बाबा का दरबार निराला है,

संकट मोचन मंगल करता भगतो का हित कारी है
राम भक्त बजरंग बलि की महिमा सब से न्यारी है,
भगतो का हर संकट ये तो हरने वाला है,
ये मरघट वाले बाबा का दरबार निराला है,

जो भी इनकी शरण में आया कभी कष्ट नहीं पाता है
अपने भगतो के कष्टों को खुद हनुमान मिटाता है,
हर पल शर्मा की रक्षा ये करने वाला है,
ये मरघट वाले बाबा का दरबार निराला है,
download bhajan lyrics (769 downloads)