घर में पधारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो

घर में पधारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,
कष्ट निवारो  लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,

तुम रिद्धि वाली तुम सीधी वाली,
दुःख से उभारो  लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,

सब सुख पाए धन्य हो जाए,
जिस को निहारो  लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,

भक्त पुकारे आरती उतारे ,
ममता रूप धारो  लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,

मंगल करनी अमंगल हरनी,
संकट टालो  लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,

download bhajan lyrics (1188 downloads)