जन्म जन्म के पाप मिटाये इक जैकारा मियां का

सच्चे मन से जपा करो तुम नाम प्यारा मैया का,
जन्म जन्म के पाप मिटाये इक जैकारा मियां का,

रंग जाओ तुम माँ के रंग में जय माता की बोलो तुम,
जप कर माँ का ये नाम सच्चा मैल मन की धो लो तुम,
बंद आँख से होगा तुमको नूर नजारा मैया का,
जन्म जन्म के पाप मिटाये इक जैकारा मियां का,

माँ के जैसा सच्चा साथी दूजा कोई ना होता,
उसका ना ध्यान वाला दुःख कभी न ढोता है,
सुखो से वो भर्ती झोली भरा भंडारा मैया का,
जन्म जन्म के पाप मिटाये इक जैकारा मियां का,

जीवन में जब मुश्किल आये याद मियां को करना तुम,
आस की डोरी थामे रखना देव कभी न डरना तुम,
साथ तेरे होगा सागर सदा सहारा मैया का ,
जन्म जन्म के पाप मिटाये इक जैकारा मियां का,
download bhajan lyrics (878 downloads)