जग जननी मां तुझको आना होगा

जग जननी मां तुझको आना होगा
आके भगतो को दर्शन दिखाना होगा

तू है ममता मई माँ रिपुशालनी,
तू है करुना मई माँ संकट हारनी
संकट हरने को तुझको आना होगा
आके भगतो को दर्शन दिखाना होगा

तू लक्ष्मी तू ही शिवानी है माँ
तू ही काली तू ही भवानी है माँ
अपने भगतो की लाज बचाना होगा
आके भगतो को दर्शन दिखाना होगा

तेरा दर छोड़ कर हम कहा जायेगे
भूखे प्यासे रेह कर तेरा गुण गायेगे
भगत शर्मा की बिगड़ी बनाना होगा
आके भगतो को दर्शन दिखाना होगा
download bhajan lyrics (694 downloads)