अरे मिल के बजाओ ताली आएगी शेरोवाली

झूमो नाचो गाओ आये मैया के नवराते,
यहाँ भी देखो जिधर भी देखो मैया के नवराते,
अरे मिल के बजाओ ताली आएगी शेरोवाली,

श्रद्धा और विश्वाश यहाँ माँ दौड़ी दौड़ी आये,
अपने भगतो के मैया सब दुखड़े दूर भगाये,
बिगड़ी बनाने वाली आएगी शेरोवाली,
अरे मिल के बजाओ ताली आएगी शेरोवाली

सब पे माँ का जादू छाया आई है शुभ घडिया,
भक्तो के दिल में छूटे है खुशियो की फूल जड़िया ,
अरे करुणा बरसाने वाली,आई है शेरोवाली,
अरे मिल के बजाओ ताली आएगी शेरोवाली

भीम सैन आजा प्यारे तू गुण मैया के गा के,
कहती मेनू खुल जायगे बंध किस्मत के ताले,
किस्मत चमकाने वाली आये गी शेरोवाली,
अरे मिल के बजाओ ताली आएगी शेरोवाली

download bhajan lyrics (1102 downloads)







मिलते-जुलते भजन...