प्रेम किया है तो उसको निभाना

प्रेम किया है तो उसको निभाना ,
हमसे कन्हैया दूर न जाना,

तुम्हारे बिना हम जी ना सकेंगे
तेरे बिना मोहन हम तो मरेंगे ॥
याद आएगा हमें गुजरा जमाना
हमसे कन्हैया दूर न जाना,

हमको यह दुनिया जीने नहीं देगी,
पल पल पे हमको यह ताने देगी,
आप हमारे हो यह सब को बताना
हमसे कन्हैया दूर न जाना ॥

क्या प्रेम है यह तुमने बताया,
उठाकर पवन को गले से लगाया,
याद आएगा तेरा वो मुस्कुराना,
हमसे कन्हैया दूर न जाना॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (856 downloads)