बधाई दो सब आज

बधाई हो बधाई हो
बधाई दो सब आज मेरी लाडो का आज जनमदिन है,
मिल गावो मंगला चार मेरी लाडो का आज जनमदिन है,

बधो शुकल अष्टमी आई,
रानी कीरत लाली जाई,
बरसाने में शुभ घडी आई,
भानु बाबा दोनों हाथ कर मोहरो की बोशार,
बधाई दो सब आज मेरी लाडो का आज जनमदिन है,

मन उपवन हरियाली छाई,
कोयल कूके अति सुख दाई,
निरखन को वसुधा सब आई,
सुरधंव नाग मुनि देखो कर रहे जय जय कार,
बधाई दो सब आज मेरी लाडो का आज जनमदिन है,

श्री राधा छवि कही नहीं जाई,
शुभ लक्षण ये कन्या जाई,
मोहनी मोहन यु की आई,
मनमोहन की  आनंद मूरति,
प्रगति रस आगा,
बधाई दो सब आज मेरी लाडो का आज जनमदिन है,

मोरकुटी पे आंदन छायो.
पागल पन सबको है छायो,
रासिकन संग पारस है धाइयो,
शुकल दास कहे कान्हा जी की आई है सरकार,
बधाई दो सब आज मेरी लाडो का आज जनमदिन है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (963 downloads)