झुक गए बड़े बड़े साहूकार

झुक गए बड़े बड़े साहूकार,
तेरी मोरछड़ी के आगे,
झुक गए बड़े बड़े साहूकार

तेरे आगे मान दिखावे या को अकड़ दिखावे,
के टुटा सब का है हंकार,
तेरी मोरछड़ी के आगे,
झुक गए बड़े बड़े साहूकार

थारी कोई बात लगावे या तुमसे वैर बदावे,
के कट गई बड़ी बड़ी तलवार,
तेरी मोरछड़ी के आगे,
झुक गए बड़े बड़े साहूकार



भजन---झुक गए बड़े बड़े साहूकार
गायिका-----श्याम प्यारी गौरी शर्मा (दिल्ली)
संपर्क सूत्र-----9990262329,९७१८८२१५०९
जय श्री श्याम
download bhajan lyrics (849 downloads)