दिल लगा लिया मैंने खाटू वाले से

जय श्री श्याम जय श्री श्याम....

दिल लगा लिया मैंने खाटू वाले से,
खाटू वाले से खाटू वाले से,
रिश्ता बना लिया मैंने खाटू वाले से…….

हर ग्यारस पे मुझे डर पे बुलाता है,
मुझको ओ अपनी छाया में लेता है,
मैंने प्यार पा लिया मैंने खाटू वाले से,
खाटू वाले से खाटू वाले से,
दिल लगा लिया मैंने खाटू वाले से….

जन्मो का नाता मेरा जुड़ गया श्याम से,
मेरा हर काम होता इनके ही नाम से,
मैंने सब बता दिया खाटू वाले से,
खाटू वाले से खाटू वाले से,
दिल लगा लिया मैंने खाटू वाले से…..

दुनिया से मैंने सब तोड़ दिए बंधन,
सावरे हाथो मैंने सौप दिया जीवन,
मन रमा लिया खाटू वाले से,
खाटू वाले से खाटू वाले से,
दिल लगा लिया मैंने खाटू वाले से…..
download bhajan lyrics (423 downloads)