बाबा माहरे से भी हिवड़े री बात कर लो

बाबा माहरे से भी हिवड़े री बात कर लो बाबा माहरे से भी,
थारी चाकरियाँ मैं आज पूरी रात कर ला,
बाबा माहरे से भी हिवड़े री बात कर लो बाबा माहरे से भी,
देख देख थारी राह हु खड़ी आख्या तरसी,
थारी ही यादा में रात बरसी,
बाबा माहरे से भी हिवड़े री बात कर लो बाबा माहरे से भी,

म्हाने बाबा थारी याद घनी आवे,
बिन थारे माहरा दिल गबरावे,
बिन देखे अब राहा नहीं जावे ओ महारा बाबा ये दौड़ा चला अव्े,
क्यों ना मन डे में महारे थारो वास कर लो,
थारी चाकरियाँ मैं आज पूरी रात कर ला,
बाबा माहरे से भी हिवड़े री बात कर लो बाबा माहरे से भी,

सांस है जब तक आस करेंगे बाता दिल की ख़ास करेंगे,
प्रेमी जय जय कार करेंगे ओ सारा संवारा से प्यार करेंगे,
माहि मारे पे भी थोड़ा उपकार कर दो
थारी चाकरियाँ मैं आज पूरी रात कर ला,
बाबा माहरे से भी हिवड़े री बात कर लो बाबा माहरे से भी,

download bhajan lyrics (734 downloads)