मेरे श्याम की चौखट पर

मेरे श्याम की चौखट पे भक्तो मने पीहर रोज दिवाली है,
कल ख्याब में मेने देखा है किस्मत ये बदलने वाली है….

परिवार की संग धन तेरस पे खाटू नगरी में जाना है,
या कर के श्याम की चौखट पे श्रद्धा का द्वीप जलाना है,
इस बार दिवाली तो मेरी कुछ ख़ास ही मन ने वाली है,
कल ख्याब में मेने देखा है किस्मत ये बदलने वाली है…..

जब श्याम मिले गए खाटू में और बोले गे जब मुझको,
इस बार दिवाली पर बतला भला कौन सी चीज मैं दू तुम को,
मैं बोलू गा हर मुश्किल को बाबा तुम ने ही टाली है,
कल ख्याब में मेने देखा है किस्मत ये बदलने वाली है…..

बाबा की किरपा वैसे तो हर पल मुझपर ही रहती है,
मेरी श्याम की किरपा की गंगा केशव के घर में बहती है,
सब देखे गे शर्मा की अब दुनिया में चलने वाली है,
मेरे श्याम की चौखट पे भक्तो मने पीहर रोज दिवाली है…..

download bhajan lyrics (405 downloads)