माँ को कभी तुम भूल न जाना

माँ को कभी तुम भूल न जाना,
माँ के चरण में है स्वर्ग सुहाना,
जागे
पूछो जिन की माँ नहीं होती,
आंखे उनकी दिन रात रोती,
भूले से माँ को कभी न रुलाना,
माँ को कभी तुम भूल न जाना,

माँ बचो की जान होती है चोट लगे तो तुझे माँ रोती है,
माँ का ये अंचल भूल न जाना,
माँ को कभी तुम भूल न जाना,

खुद रात जागे तुझको सुलाए,
कानो में प्यारी लोरी सुनाये,
माँ नाम सब से ऊंचा देवो ने माना ,
माँ को कभी तुम भूल न जाना,
श्रेणी
download bhajan lyrics (901 downloads)