भीड़ लगी है माँ द्वार पे तेरे,
भगतो की लगी है कतार माँ,
माँ मेरी माँ
दुःख संताप ले आये है द्वार पे ,
धारण करले माँ दर्शन देके,
आस लगा के आये है दूर से,
लगे है कतार में सब तेरे द्वार पे,
माँ हो माँ माँ आंबे माँ,
कोई लाया है माँ लाल लाल चूड़ी,
कोई लाया है माँ लाल चुनरियाँ,
कोई सोहना के हार कोई मोती की माला
मैं तो गरीब माँ लाया फूल माला ,
माँ अमबे माँ,
हार गया हु माँ अब जीवन से दर्शन देदे जिंदगी सवार दे,
पूरी करदे तू आस मेरी नव जीवन दे करदे पावन,
माँ मेरी माँ माँ मेरी भोली माँ,