धुप समय की लाख सताए,
मुझमे हिम्मत बाकी है,
धुप समय की लाख सताए,
मुझमे हिम्मत बाकी है……
मेरा सर ढकने को माई तेरी चुनर काफी है,
क्या मांगे वो बेटा जिसने माँ की ममता पाई है,
एक तरफ है ये जग सारा एक तरफ मेरी माई है,
क्या मांगे वो बेटा जिसने माँ की ममता पाई है,
एक तरफ है ये जग सारा एक तरफ मेरी माई है……..
जगराता तेरा गाऊं मईया रोज मुझे वो रैन मिले,
तेरे चरण ही मेरी शरण है और कहीं ना चैन मिले,
जगराता तेरा गाऊं मईया रोज मुझे वो रैन मिले,
तेरे चरण ही मेरी शरण है और कहीं ना चैन मिले……
तू ही पुण्य प्रताप है मेरा तू ही कर्म कमाई है,
तू ही पुण्य प्रताप है मेरा तू ही कर्म कमाई है……..
क्या मांगे वो बेटा जिसने माँ की ममता पाई है,
एक तरफ है ये जग सारा एक तरफ मेरी माई है,
क्या मांगे वो बेटा जिसने माँ की ममता पाई है,
एक तरफ है ये जग सारा एक तरफ मेरी माई है…..
कौन डिगाये पथ से उसे जो तुझपे भरोसा कर ले माँ,
भर के पलक मैं तुझे निहारूं तेरी छवि दुख हर ले माँ,
कौन डिगाये पथ से उसे जो तुझपे भरोसा कर ले माँ,
भर के पलक मैं तुझे निहारूं तेरी छवि दुख हर ले माँ…..
दर्द हैं लाखो दुनिया में तू सब दर्दों की दवाई है,
दर्द हैं लाखो दुनिया में तू सब दर्दों की दवाई है……
क्या मांगे वो बेटा जिसने माँ की ममता पाई है,
एक तरफ है ये जग सारा एक तरफ मेरी माई है…….