हे वीणा धारणी मैया मेरी नस नस में स्वर भरदो,
जगा दो सात स्वर मेरे मां इतना तो करम करदो,
हे वीणा धारणी मैया मेरी नस नस में स्वर भरदो ....
जो छेड़े ताल वीणा के, मेरी आवाज़ बन जाएं,
तेरा गुणगान करने का, मुझे अंदाज आ जाए,
कभी स्वर ताल ना भूले, मां इतना तू रहम कर दो ,
हे वीणा धारणी मैया मेरी नस नस में स्वर भरदो ....
तेरी आराधना से मां, जो पूरी साधना मेरी,
गुरु का नाम ले करके रहा हूं वंदना तेरी ,
जिधर हो मां चरण तेरे उधर मेरा ये सर कर दो,
हे वीणा धारणी मैया मेरी नस नस में स्वर भरदो ....
मिले वरदान मां तेरा, मुझे संगीत आ जाएं,
जो गाया वेदों में तेरा मुझे वो गीत आ जाएं ,
मुझें सुर ताल ना भूलें जो रहमत की नजर कर दो,
हे वीणा धारणी मैया मेरी नस नस में स्वर भरदो ....
हे वीणा धारणी मैया मेरी नस नस में स्वर भरदो,
जगा दो सात स्वर मेरे मां इतना तो करम करदो,
हे वीणा धारणी मैया मेरी नस नस में स्वर भरदो ....