जब से मिला है दर ये

जब से मिला है दर ये तुम्हारा,
तेरे भरोसे बाबा जीवन हमारा,
जब से मिला है दर ये

कहने को तो सब थे हमारे आये मुसीबत बाबा खड़े थे किनारे,
बीच भवर से तूने उभारा,
जब से मिला है दर ये

रखना हमेशा बाबा तेरी छाया में,
भटकू नही मैं झूठी जग की माया में,
राजू का जीवन तुम ने स्वारा,
जब से मिला है दर ये

हार रहा था जग से बाबा तूने आके बचाया,
गैर समज के ठुकराया सब ने तूने अपना बनाया,
गाये गी हर साँस मेरी अब तेरा ही नाम,
बेसहारो के सहारे खाटू वाले श्याम,
जो भी आया दर मिला है उसको भी आराम,

मेरे मन के महल में मुरली वाले का वसेरा.
जो है तेरा वो है मेरा जो मेरा वो तेरा,
जिस के ऐसे भाव कन्हियाँ संग है आठो याम,
वेसहारो के सहारे खाटू वाले श्याम.
जो भी आया दर मिला है उसको भी आराम,

श्रेणी
download bhajan lyrics (896 downloads)