सांवरे सरकार को तुम याद दिल से कीजिये

सांवरे सरकार को तुम याद दिल से कीजिये॥
दिल हटा दुनिया से बंदे श्याम को दिल दीजिये

हर तरफ मजबुरिया है,हर तरफ बेचैनियाँ,
श्याम के चरणों में आकर चैन कुछ पल लीजिये,
सांवरे सरकार........

ये नजरे ये बहरे कुछ ना बाये गा तुम्हे,
भूल कर दुनिया की सूरत श्याम दर्शन कीजिए,
सांवरे सरकार............

भीड़ लाखो की है लेकिन कोई नही हमदर्द है,
हर दवा मिल जाये गी बस श्याम से कह दीजिये,
सांवरे सरकार............

प्रेम मुसागर की यह पर लुट रही है मस्तियाँ,
छोड़ जग के काम सारे नाम का रस पी जिए
सांवरे सरकार.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (1210 downloads)