तेरे हवाले मेरी गाड़ी तू जाने तेरा काम जाने

तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने,
तू जाने तेरा काम जानें,
तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने।

एक भरोसो एक ही आशा,
चरणों में श्याम तेरे यह दासा,
रख लेना लाज हमारी,
तू जाने तेरा काम जानें,
तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने।

सौंप दिया सब भार तुम्हीं को,
जीत तुम्हीं को, हार तुम्हीं को,
हमकों है आस तुम्हारी,
तू जाने तेरा काम जानें,
तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने।

भव से पार लगाओगे तुम,
मंजिल तक पहुंचाओगे तुम,
लेंगे मौज से सवारी,
तू जाने तेरा काम जानें,
तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने।

जबसे तेरी शरण में आया,
एक अनोखा आनंद पाया,
मिट गई चिंता सारी,
तू जाने तेरा काम जानें,
तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने
श्रेणी
download bhajan lyrics (792 downloads)