सुनो जी राधा रानी हमारी भी कहानी

सब झूठे है सहारे हरिदासी ये पुकारे,
मोपे करदो किरपा महारानी,
सुनो जी राधा रानी हमारी भी कहानी,

ये झूठा है ज़माना वसा लो बरसाना,
राधा राधा मैं रट्टू गी जैसे रखोगे रहुगी कभी करू गी न मन मानी ,
सुनो जी राधा रानी हमारी भी कहानी,

वो ऊंची अटारी है प्राणो से भी प्यारी,
इक बार बुलालो मोहे अपनी बना लो,
नाम लिख दू मैं सारी जिंदगानी,
सुनो जी राधा रानी हमारी भी कहानी,

वो रसिको की टोली वो मीठी ब्रिज बोली,
कब मिलेगा ठिकाना जरा इतना बताना कब नाचू गी बन कर दीवानी,
सुनो जी राधा रानी हमारी भी कहानी,

हे प्यारी ब्रिज बाला जपु मैं तेरी माला,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा ....
हे प्यारी ब्रिज बाला जपु मैं तेरी माला,
तेरे नन्हें से चरण रहु उन्हमें मगन,
सारी दुनिया है आणि जानी,
सुनो जी राधा रानी हमारी भी कहानी,

श्रेणी
download bhajan lyrics (859 downloads)