श्याम नाम के हीरे मोती

श्याम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊ गली गली,
लेलो रे ओ श्याम दीवानो टेर लगाऊ गली गली,

दौलत के दीवानो सुन लो इक ऐसा आएगा,
धन दौलत सब खजाना पड़ा यही रह जाएगा,
सूंदर काया मिटी होगी चर्चा होगी गली गली,
लेलो रे ओ श्याम दीवानो टेर लगाऊ गली गली,

भाई बंदु सगे सम्बन्धी एक दिन तुझे भुलायेंगे ,
जिनको तू अपना कहता है वो ही तुझे जलायगे,
दो दिन का ये चमन खिला है फिर मुरझाये कली कली,
लेलो रे ओ श्याम दीवानो टेर लगाऊ गली गली,

झूठे धंधे छोड़ दे बंदे जप ले हरी के नाम की,
क्यों करते है तेरी मेरी त्याग दे तू अभिमान को,
तुझे समय यह फिर न मिलेगा फिर पछताए घड़ी घड़ी,
लेलो रे ओ श्याम दीवानो टेर लगाऊ गली गली,
श्रेणी
download bhajan lyrics (963 downloads)