मस्त बना देंगे भोले

मस्त बना देंगे भोले नाचन ला देंगे भोले,
डम डम डमरू की धुन पे मस्त बना देंगे भोले,
मस्त बना देंगे भोले नाचन ला देंगे भोले,

ऐसी भोला की यारी से भूल जायेगी दुनिया दारी से,
जब मस्ती चढ़ गई भारी से थारी मिट जाऊ हस्ती सारी से
एहना ऐसी भांग पिलानी के होश उड़ा देंगे भोले,
डम डम डमरू की धुन पे मस्त बना देंगे भोले,

ऐसे भोला ने नचाना से नाले डम डम डमरू भजानो से,
मने भजन कीर्तन गानो से नाले सुर बाजे पे लगानो से,
ये ऐसा रंग चढ़ावे के सब ने नचा देंगे भोले,
डम डम डमरू की धुन पे मस्त बना देंगे भोले,

अमर नाथ पे थारा द्वारा जा पे लागे मेला भारा,
आवा गे जे आवाज कान थारी पड़ गई,

मैं भी झुमु वह भी झूमे,मैं भी नाचू वह भी नाचे,
यु लागे थारे नाम की मस्ती चढ़ गई,
गोरा शंकर जी की भांग आज मने चढ़ गई,
चढ़ गई भोला जी की भांग मने चढ़ गई,

थारी झांकी बड़ी ही प्यारी से,
लागि झुमान दुनिया सारी सी,
मैंने भी इक खुमारी से जो तेरी लग्न लाग् गई भारी से,
सब ने अपना बना के मगन बना देंगे भोले,
डम डम डमरू की धुन पे मस्त बना देंगे भोले,
श्रेणी
download bhajan lyrics (836 downloads)