ओ सँवारे ये तो प्रेम है तुम्हारा

जब से मिला मुझको श्याम तेरा दुवारा ये जीवन धन्य हो गया हमारा,
कितनो को माफ़ किया कितनो को तारा सँवारे ये तो प्रेम है तुम्हारा ,

भगति का रंग मुझपे चढ़ने लगा है चाहत में दिल ये तड़पने लगा है,
जाने कैसा जादू मुझपे चल गया तुम्हारा,
ओ सँवारे ये तो प्रेम है तुम्हारा ,

दुनिया के रिस्तो ने पल पल रुलाया बस तेरे चरणों में चैन आया,
हम बेसहरो का बन गए सहारा,
सँवारे ये तो प्रेम है तुम्हारा ,

मुरली की धुन मुझको पागल बनाये मन मेरा नाचे मग्न होके गए,
मुरली की तान सुन के झूमे जग सारा,
सँवारे ये तो प्रेम है तुम्हारा ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (772 downloads)