दुनिया दीवानी है राधा तेरे नाम की

तुम को जो देखे वो तेरे ही हो जाते है
प्यारी प्यारी सूरत में तेरी खो जाते है
काले नैनो में छवि दिखती है श्याम की
दुनिया दीवानी है राधा तेरे नाम की,

यशोदा का लला जो जग को रुलाता है,
वो भी तेरे पीछे पीछे मुरली बजाता है,
राधे नाम बोले देखो बंसी घनश्याम की
दुनिया दीवानी है राधा तेरे नाम की,

शीश जुकाते सभी तेरे चरण में
तरे तीनो लोका आके तेरी शरण में
महिमा निराली है बरसाने धाम की
दुनिया दीवानी है राधा तेरे नाम की,

बंद दरवाजे संजय किस्मत के खोल रे
बस इक बार प्यारे राधे राधे बोल रे,
कमी न होगी कभी ऐशो आराम की
दुनिया दीवानी है राधा तेरे नाम की,
श्रेणी
download bhajan lyrics (784 downloads)