माहि वे जन्मो से तेरा मेरा प्यार है

माहि वे जन्मो से तेरा मेरा प्यार है,
तेरा मिलना सच्चे दिल से रब जाने तेरा विस्वाश है,
माहि वे जन्मो से तेरा मेरा प्यार है

सांसो ही सांसो में जपु तेरा नाम रे,
मांगू तुझे रब से ना और काम रे,
रब तू मेरा सब तू मेरा तू ही तू मेरा संसार है,
माहि वे जन्मो से तेरा मेरा प्यार है

प्यार वाली बात पाके जाऊ कितनी दूर न,
खुद की नजर से न जाऊ कही दूर न.
रब तू मेरा सब तू मेरा तू ही तू मेरा संसार है,
माहि वे जन्मो से तेरा मेरा प्यार है

मन में उतारी मैंने तेरी तस्वीर है,
तुझसे शुरू हुई तुझपे खत्म है,
टूट जायेगे सांसो की डोरी जिंगदी दो तीन चार है,
माहि वे जन्मो से तेरा मेरा प्यार है
श्रेणी
download bhajan lyrics (811 downloads)