मुझे भी तेरी है दरकार

एक नजर किरपा की करदो सांवरियां सरकार
मुझे भी तेरी है दरकार

लोग कहते तुझको  प्रतिपाला
अपने भगतो को तूने समबाला,
हाथ पकड़ लो श्याम हमारा तेरा ही आधार
मुझे भी तेरी है दरकार

लोग केहते हारे का सहारा
बना साथी जिसने भी पुकारा
अपना नैया खेते खेते मैं भी गया हु हार
मुझे भी तेरी है दरकार

शरण में शरनागत जो आये
श्याम कहे उसकी लाज बचाए
मुझ जैसे पापी को बाबा करना न इनकार
मुझे भी तेरी है दरकार
download bhajan lyrics (838 downloads)