तेरे भरोसे पे है परिवार श्याम मेरा

तेरे भरोसे पे है परिवार श्याम मेरा
तूने सौगाते दी है मुझे
मुझपे कर्जा बहुत है तेरा
तेरे भरोसे पे है परिवार श्याम मेरा

तेरा सहारा मिला जब से मुझे मेरे श्याम
तब से बदला मेरा ये जीवन
रोशन हुई मेरी शाम
तेरी दया यूही रहे
तेरी कृप्या बरसती रहे
जीवन की गाड़ी चलती रहे
यूही सदा मेरे शायम
तेरे भरोसे पे है

राही का साथी जहाँ में,
तूही तो इक श्याम है
सुनता है मेरी सब फरियादें  करता उपकार है
सेवा तेरी करता रहूँ नाम तेरा जपता रहूँ
जब तक रहे साँसे मेरी तेरा रहूँ मेरे शायम
तेरे भरोसे पे है  परिवार श्याम मेरा

तूने सौगाते दी है मुझे  मुझपे कर्जा बहुत है तेरा
तेरे भरोसे पे है परिवार श्याम मेरा

ARUN CHAUHAN RAHI

download bhajan lyrics (815 downloads)