तुमने जिसको दिया सहारा उसको मिला किनारा है

तुमने जिसको दिया सहारा उसको मिला किनारा है
क्या कहने उस के जीवन के उसके तो ओबरा है,

तुमने जिससे नजर बदल ली दुनिया उस की बदल गई,
तुमने जिसकी बांह छोड़ दी नैया उसकी डूब गई,
तुम्हे भूल जो भजत जगत को उसका कहा गुजारा है,
तुमने जिसको दिया सहारा

जो भजता है नाम तुम्हारा वो मस्ती में रहता है,
दुनिया उसका कुछ भी समज ले तू उसे खूब समजता है.
झूठी चमक से दूर रहे जो वो तेरा लाड दुलारा है,
तुमने जिसको दिया सहारा
download bhajan lyrics (826 downloads)