मेरे बाबा तेरा सहारा मेरे साथ है

मेरे बाबा तेरा सहारा मेरे साथ है
नही किसी बात का डर है मेरे सिर पे जब तेरा हाथ है
मेरे बाबा तेरा सहारा मेरे साथ है

भक्तन खत्म हुई मेरी तब से जब तेरे दर पे आया
जो भी सोचा नही था मैंने उस से अदिक ही पाया
अब हर दिन अपनी होली है और दीवाली हर रात है
मेरे बाबा तेरा सहारा मेरे साथ है

हार की  चिंता खत्म हो गई जीत रहा हु पल पल
हसी ख़ुशी से अब ये जीवन बीत रहा है पल पल
पेहले तो मेरी तो कोई बात नही थी अब मेरी क्या बात है
मेरे बाबा तेरा सहारा मेरे साथ है

बीबी बालक मात पिता संग बीत रहा है जीवन
बना हु जब से श्याम दीवाना झूम रहा है तन मन
चारो ही तरफ से बाबा तेरी किरपा की बरसात है
मेरे बाबा तेरा सहारा मेरे साथ है
download bhajan lyrics (570 downloads)