इतनी सी है बात बाबा तुझको आज बताना है

इतनी सी है बात बाबा तुझको आज बताना है मेरा हाल सुनाना है,

दुःख से गिरा हु मैं पल पल में रोता हु कोई नहीं साथ मेरे,
दिन मुश्किल से कट ते न चैन से सोता हु तू सुन ले नाथ मेरे,
जिन्दा रहने का अब तो न कोई बहाना है मेरा हाल सुनाना है,
इतनी सी है बात ..........

तेरे सिवा बाबा दूजा नहीं कोई जो थामे हाथ मेरा,
किस पे करू बाबा विस्वाश इतना जो दे आके साथ मेरा,
तुझसंग तो बाबा मेरा रिश्ता पुराना है,मेरा हाल सुनाना है,
इतनी सी है बात .........

परिवार है मेरा छोटा इस जग में कन्हियाँ रक्शा करो,
शिवम् खड़ा बाबा तेरे द्वारे में सांवरियां झोली भरो,
तेरा ये दरबार मेरा आखिरी ठिकानां है मेरा हाल सुनाना है,
इतनी सी है बात .........
download bhajan lyrics (1091 downloads)