तू मीरा का है या राधा का है किसका तू श्याम ज़्यादा है

तू मीरा का है या राधा का है किसका तू श्याम ज़्यादा है
हैं हम भी तो  प्रेमी दरश के दीवाने कहो क्या इरादा है
तू मीरा का है ..................

मीरा को दुनिया ने पागल कहा है
कैसी दीवानी ज़हर भी पिया है
अरे कान्हा ओ कान्हा अब तो आजा
कान्हा रे कान्हा रे आजा रे आजा रे
है हमको यकीन मेरे श्याम की मोहब्बत का ये कायदा है
हैं हम भी तो  प्रेमी दरश के दीवाने कहो क्या इरादा है
तू मीरा का है ..................

राधा के दिल की करी तूने चोरी
पनघट पे आके करे ज़ोरा जोरी
अरे कान्हा ओ कान्हा अब तो आजा
कान्हा रे कान्हा रे आजा रे आजा रे
सेह लूँगा मैं सारे सितम गर तू करे वादा है
हैं हम भी तो  प्रेमी दरश के दीवाने कहो क्या इरादा है
तू मीरा का है ..................
श्रेणी
download bhajan lyrics (678 downloads)