तेरी गोद मे आयो लाल

तेरी गोद मे आयो लाल,बधाई देदे री मैया,
झूले पलने में नंदलाल,गोपाल बधाई देदे री मैया,
देदे री मैया बधाई देदे री मैया,
खेले अंगना में नंदलाल,
तेरी गोद मे.....

नाच नाच के गावे बधाई,बजे ढोल और थाल,
देदे हमको तगड़ी पायल,और मोतियों का हार,
तेरी गोद मे ....

देदे हमको अन्न धन मैया,लहँगा चुनर साड़ी,
कंजूसी से काम चले ना, देदे मोटर गाड़ी,
तेरी गोद मे.....

देदे हमको मेवा मिठाई,नंद बाबा हर्शाये,
बलदाऊ संग खेलन कूदन,छोटे भैया आये,,
तेरी गोद मे........

ब्रज नगरी में धूम मची है,घर घर हुई दीवाली,
तेरी दया से मैया,हम सब भक्तो को खुशाली,
तेरी गोद मे.........
श्रेणी
download bhajan lyrics (1510 downloads)