आये है गणेश बप्पा

आये है गणेश बप्पा,
आज मोरे अंगना,
आये है गणेश बप्पा,
आज मोरे अंगना…….

चरण पखारू माथे तिलक लगाऊ रे,
प्रथमे गणेश पूजा आरती सजाऊ रे,
झोलियाँ फैलाओ मांगो,
दिल से जो है मांगना,
आये है गणेश बप्पा,
आज मोरे अंगना…..

माँ को भी लाये रिद्धि सिद्धि को भी लाये,
शुभ और लाभ संग में शिव जी भी आये,
भादो का महिना शुभ है,
पावन सुहावना,
आये है गणेश बप्पा,
आज मोरे अंगना.....

बल और बुद्धि साहस करते प्रदान है,
बोलो तो गणेश बप्पा बड़े ही महान है,
प्रेम से पुकारो योगी,
देव आये अंगना,
आये है गणेश बप्पा,
आज मोरे अंगना....
श्रेणी
download bhajan lyrics (415 downloads)