आओ आज पधारो पार्वती के प्यारे है

आओ आज पधारो पार्वती के प्यारे है, शिव शंकर के दुलारे
हे गण नायक, हे लम्बोदर, सब देवो से प्यारे

प्रथम मनाएं आपको, करें तुम्हारी पूजा
सब देवों में तुमसा और नहीं कोई दूजा
सफल बनाओ आकर के तुम, बिगड़े काम हमारे,
आओ आज पधारो...

जिसने ध्याया आपको, उसका संकट टाला
तेरी दया से बाबा हो जाए उज्यारा
ज्योति जला कर सबके मनके दूर करे अंध्यारे
आओ आज पधारो...

थाल सजा कर लायें मोदक मिश्री मेवा
भोग लगा करके आकर करे तुम्हारी सेवा
मुरली वाले श्याम सुन्दर को लाना साथ तुम्हारे
आओ आज पधारो...

शुभ और लाभ तुम्हारे, रिधी सिधी के स्वामी
करो कृपा हे देवा, तुम हो अन्तर्यामी
धरती अम्बर तो सब मिलकर तेरा नाम पुकारे
आओ आज पधारो...

download bhajan lyrics (3040 downloads)