गौरा के लाडले हो,
शंकर के लाडले हो,
कटते हो सबके क्लेश जी,
तेरी जय जय जय जय हो गणेश जी
पृथम निमंत्रण जो तुम को है देता
उसके सभी संकट हर लेता
सबसे पहले मनाए जो भी तुम को
कोई कमी फिर ना रहती कभी उनको
गोरा के लाडले x2 शंकर के तुम गोरी लाल जी
तेरी जय जय जय जय हो गणेश जी
सबसे पहले हो तेरी ही पूजा
देव नहीं तुमसा कोई दूजा
रिद्धि सिद्धि वरदान उनको मिलता
कोई भी काम उनका जग में ना रुकता
गौरा के लाडले x2 शंकर के तुम गोरी लाल जी
तेरी जय जय जय जय हो गणेश जी
विघ्न हरण मंगल की दत्ता
तुम हो जग के भाग्य विधाता
मां गौरा की आंखों के तारे
सबके गणपति काज सवेरे
गौरा के लाडले x2 शंकर के तुम गोरी लाल जी
तेरी जय जय जय जय हो गणेश जी