मुझे मिला है सहारा साई तेरा

मुझे मिला है सहारा साई तेरा,
दुनिया क्या बिगाड़े गी जब साई है मेरा,

याहा पे सब झूठे रिश्ते नाते है,
मतलब को इक दूजे साथ निभाते है,
इक सच्चा है नाता तेरा मेरा ,
दुनिया क्या बिगाड़े गी जब साई है मेरा,

मैंने सब से नाता साई तोड़ लिया साई तुमसे नाता मैंने जोड़ लिया,
अब साथ कभी न छूटे तेरा मेरा,
दुनिया क्या बिगाड़े गी जब साई है मेरा,

श्रेणी
download bhajan lyrics (939 downloads)