साई संसार की बड़ी सरकार है,

आना है तो आजा अब शिरडी धाम,
साई संसार की बड़ी सरकार है,
मिलता है यहा हर बन्दे को न्याय क्यों की साई का साँचा दरबार है,
साई संसार की बड़ी सरकार है,

साई के घर में देर भले हो जाये साई के घर में अंधेर नहीं होती है,
अपने भक्तो के गम को हर लेते है,
भक्तो की हालतो पे साई की नजर है,
आना है तो आजा अब शिरडी धाम,
साई संसार की बड़ी सरकार है,

जब तुझे न सुलझे उजले हुए धंदे,
साई के इन्साफ पे तू छोड़ दे बंदे,
खुद तेरी मुश्किल को वो आसान करे गे,
साई भोले शंकर के अवतार है,
आना है तो आजा अब शिरडी धाम,
साई संसार की बड़ी सरकार है,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1017 downloads)